जनाब मोहम्मद असलम उद्दीन को शिक्षक सम्मान
श्रीमती किरण सिंह को हिन्दी साहित्य सम्मान
श्रीमती कहकशां तौहीद को उर्दू साहित्य सम्मान
श्रीमती सोनी नीलू झा को मैथिली साहित्य सम्मान
डॉ शगुफ़्ता ताजवर को समाजसेवा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द सम्मान
बेगूसराय ज़िले के गौरव और तीन भाषाओं के मर्मज्ञ साहित्यकार व हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रखर अलमबरदार आचार्य फ़ज़लुर रहमान हाशमी के नाम पर बनी संस्था ‘आचार्य हाशमी साम्प्रदायिक सौहार्द मंच’ इस बार उनकी 13वीं पुण्यतिथि पर पांच श्रेणियों में अवार्ड प्रदान कर रहा है। इन सारे श्रेणियों में 19 जुलाई को पटना के कदम कुआं स्थित बिहार-हिन्दी-साहित्य-सम्मेलन में भव्य कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार स्वरूप शिल्ड, प्रशस्ति-पत्र, शॉल एवं इक्कीस सौ (2100) रुपए की नगद राशि प्रदान की जाएगी। इस समारोह में कई प्रमुख क्षेत्रों की नामवर हस्तियां शिरकत करेंगी। इस अवसर पर विचार गोष्ठी, मुशायरा एवं कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।
जिन पाचं श्रेणियों में अवार्ड प्रदान किए जाने हैं, उनमें शिक्षक सम्मान, हिन्दी साहित्य सम्मान, उर्दू साहित्य सम्मान, मैथिली साहित्य सम्मान एवं समाजसेवा व साम्प्रदायिक सौहार्द सम्मान शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर जमशेदपुर के जनाब मोहम्मद असलम उद्दीन को शिक्षक सम्मान प्रदान किया जाएगा। जनाब मोहम्मद असलम उद्दीन ने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित कर दिया है। तक़रीबन पिछले 40 सालों से शिक्षा को ग़रीबों तक पहुंचाने के अपने मिशन में जुटे हुए हैं। झारखंड की औद्योगिक नगरी जमशेदपुर के जुगसलाई में इनका एक अंग्रेज़ी माध्यम ‘सेंट चाइल्ड इंग्लिश स्कूल’ है। शिक्षा-क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए इन्हें आचार्य फ़ज़लुर रहमान हाशमी स्मृति-सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
पटना की श्रीमती किरण सिंह को हिन्दी साहित्य सम्मान से नवाज़ा जाएगा। श्रीमती किरण सिंह हिन्दी की चर्चित साहित्यकार हैं। इन्हें अब तक कई अवार्ड मिल चुके हैं। इन्हें मिलने वाले सम्मान में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ का सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान (2019) एवं इसी संस्थान से 2020 का बाल साहित्य विधा के अन्तर्गत ‘सूर नामित पुरस्कार’ प्रदान किया गया। इसके अलावा इनके नाम कई और भी सम्मान शामिल हैं। इनके हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदानों के मद्देनजर इन्हें आचार्य फ़ज़लुर रहमान हाशमी स्मृति-सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
श्रीमती कहकशां तौहीद को उर्दू साहित्य के लिए सम्मान दिया जा रहा है। पटना के महेंन्द्रू में रहने वाली श्रीमती कहकशां तौहीद की लगभग पांच किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। उर्दू की कई चर्चित पत्र-पत्रिकाओं में इनकी रचनाएं प्रकाशित होती रही हैं। इनके उर्दू के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदानों के लिए इन्हें उर्दू साहित्य का आचार्य फ़ज़लुर रहमान हाशमी स्मृति-सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
श्रीमती सोनी नीलू झा को मैथिली साहित्य सम्मान से प्रदान किया जा रहा है। दिल्ली में रहने वाली श्रीमती सोनी नीलू झा मैथिली अभिनय और लेखन में एक चर्चित नाम है। इनका संबंध मुधुबनी के अवारी से है। औनी-पथारी (मैथिली कविता संग्रह) प्रकाशित है। जबिक ‘अथर्व’ मैथिली उपन्यास अभी प्रकाशनाधीन है। इनके आलेख, कथा व कविताएं मैथिली के विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं। इन्हें अब तक कई सम्मान मिले हैं। इसके साथ ही साथ रंगकर्म के लिए इन्हें संगीतकार, मांगनि खवास सम्मान प्रदान किया गया है। इनके इन सारे योगदानों के मद्देनजर इन्हें मैथिली साहित्य में अमूल्य योगदान के लिए आचार्य फ़ज़लुर रहमान हाशमी स्मृति सम्मान प्रदान किया जा रहा है। ’
डॉ शगुफ़्ता ताजवर को समाजसेवा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द सम्मान प्रदान किया जा रहा है। डॉ शगुफ़्ता ताजवर सामाजिक सरोकार रखने वाली एक सजग शख़्सियत हैं। साम्प्रदायिक सौहार्द और सामाजिक उत्थान इनकी पहली पसंद है। डॉ ताजवर बेगूसराय नगर निगम की वार्ड पार्षद भी हैं। इन्होंने इतिहास में पीएचडी किया है। इसके साथ ही साथ मास्टर इन रूरल डेवलपमेंट एवं मास्टर इन हुमन रिसोर्स भी किया है। किरण सिविल सर्विसेस की निदेशिका डॉ शगुफ़्ता ताजवर सफलता नामक एनजीओ की सचिव भी हैं। समाज के सभी स्तर पर सामाजिक कुरीतियों को दूर करना इनका लक्ष्य है। इनके इन्हीं कामों के मद्देनजर इन्हें समाज सेवा एवं साम्प्रदायिक सौहार्द के क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए इन्हें आचार्य फ़ज़लुर रहमान हाशमी स्मृति-सम्मान प्रदान किया जा रहा है।
ब्यूरो रिपोर्ट ग्लोबल ऑबज़र्वर